There was a big change in the rules in the schools of Bihar: बिहार के स्कूलों में नियम में बहुत बड़ा बदलाव हुआ

There was a big change in the rules in the schools of Bihar: बिहार के स्कूलों में नियम में बहुत बड़ा बदलाव हुआ

There was a big change in the rules in the schools of Bihar: बिहार के स्कूलों में नियम में बहुत बड़ा बदलाव हुआ

 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस नए आर्टिकल पोस्ट में आज के इस आर्टिकल पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि बिहार सरकार द्वारा कक्षा 1वीं से 10वीं के बच्चों का क्लास कब से और कितना बजे तक चलने वाला है। इसलिए आपसे भी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक शुरू से लेकर अंत तक पढ़े……..

There was a big change in the rules in the schools of Bihar

 

Ans:-  आपको बताते चले कि बिहार के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 10वीं के बच्चों का सुबह 9 बजे तक स्कूल के प्रांगण में प्रवेश करना अनिवार्य रखा गया है। अन्यथा समय से नहीं जाने पर आपको स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

 

प्रार्थना/योगाभ्यास/व्यायाम/ड्रील कितना मिनट चलेगा ?

Ans:- आपको बताते चले कि बिहार के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 10वीं के बच्चों का सुबह 9 बजे से 9:30 तक यानि 30 प्रार्थना/योगाभ्यास/व्यायाम/ड्रील चलेगा।

 

प्रथम पाली में कितना घंटा क्लास चलेगा ?

Ans:- आपको बताते चले कि बिहार के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 10वीं के बच्चों का सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:10 तक प्रथम पाली की क्लास चलेगा यानि लगभग 4 घंटा प्रथम पाली में क्लास चलने वाला हैं। नीचे दी गई ग्राफ के माध्यम से इसे समझें:-

 

समय

घंटी

9:30am – 10:10am पहली घंटी 
10:10am 10:50am दूसरी घंटी
10:50am – 11:30am तीसरी घंटी
11:30am – 12:10pm चौथी घंटी

दूसरी पाली में कितना घंटा क्लास चलेगा ?

Ans:- आपको बताते चले कि बिहार के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 10वीं के बच्चों का दोपहर 12:50 बजे से दोपहर 3:30 तक दूसरी पाली की क्लास चलेगा यानि लगभग 4 घंटा प्रथम पाली में क्लास चलने वाला हैं। नीचे दी गई ग्राफ के माध्यम से इसे समझें:-

 

समय

घंटी

12:50pm – 1:30pm पांचवी घंटी
1:30pm – 2:10pm छठी घंटी
2:10pm – 2:50pm सातवीं घंटी
2:50pm – 3:30pm आठवीं घंटी

MDM का मध्यांतर/खाना खाने के लिए कितना समय मिलेगा ?

Ans:- आपको बताते चले कि बिहार के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 10वीं के बच्चों को दोपहर 12:10 से 12:50 तक MDM का मध्यांतर/खाना खाने के लिए लगभग 40 मिनट का समय मिलेगा।

 

बच्चों को स्कूल से छुट्टी कब मिलेगा ?

Ans:- लगभग बच्चों को शाम 3:30 बजे तक स्कूल से छुट्टी मिल जाएगा।

 

मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा कब तक चलेगा ?

Ans:- मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा यानि कमजोर बच्चों के लिए अलग से क्लास 3:3pPm – 4:15pm तक चलेगा।

 

4:15pm से 5:00pm तक क्या चलेगा ?

Ans:- वर्ग 1-2 के बच्चों को छोड़कर शेष वर्ग के बच्ची के होमवर्क को चेक करना. पाठ टीका (lesson plan ) | तैयार करना एवं मिशन दक्ष के बच्चों का प्रोफाइल तैयार करना एवं मिशन दक्ष की विशेष कक्षा लेना, साप्ताहिक मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल तैयार करना इत्यादि।

 

शिक्षकों को स्कूल से छुट्टी कब मिलेगा ?

Ans:- लगभग शिक्षकों को शाम 5:00 बजे तक स्कूल से छुट्टी मिल जाएगा।

 

अतः इस आर्टिकल में हमने देखा कि बिहार के स्कूलों में जो नया नियम लागू हुआ हैं उसके बारे में हमने एक – एक जानकारी को बहुत ही सरल तरीके के समझा।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े [हमें Follow करें]

Join Whatsapp Group Join Click Here
Youtube Channel Subscribe Click Here
Telegram Group Join Click Here
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *